Tuesday, 8 August 2017

माला की तारीफ तो करते है

#@nkit
माला की तारीफ तो करते है सब, क्योंकि मोती सबको दिखाई देते है... काबिले तारीफ धागा है जनाब, जिसने सबको जोड़ रखा है...

आज मेरा दोस्त मुझसे रूठा है

#@nkit
आज मेरा दोस्त मुझसे रूठा है
मेरे सब्र का बाँध भी अब टूटा है
वो मुझे मिला ही कब था इस जमाने में
जो मैं ये सोंचता हूँ की वो मुझसे छूटा है

कौन कहता है कि इंसान रंग नहीं बदलता है

#@nkit
कौन कहता है कि इंसान रंग नहीं बदलता है...
किसी के मुंह पर एक सच बोल कर तो देखिये..
.
.
एक नया ही रंग सामने आएगा..."

जिस बेटे के पहली बार

#@nkit
जिस बेटे के पहली बार बोलने पर खुशी से चिल्ला उठी थी जो ‪#‎माँ‬..
आज उसी बेटे की एक आवाज पर खामोश हो जाती है...वो।🌷 #माँ

अमीर तो हम भी बहुत थे

#@nkit
अमीर तो हम भी बहुत थे, पर दौलत सिर्फ दिल की थी,
खर्च भी बहुत किया ए दोस्त, पर दुनिया में गिनती सिर्फ नोटों की हुई।।"