Monday 28 September 2015

waqt ki waqalat na krna

#@nkit

वक़्त की वकालात न करना मेरे सामने
सब से ज्यादा धोका इसी ने दिया है

jinhe shok tha

#@nkit

जिन्हें शौक था,अखबार के पन्नों पर बने रहने का
समय बीता और वो रद्दी के भाव बिक गए

farq hai tere mere

#@nkit

फर्क है तेरे मजहब और मेरे धर्म में
तेरे यहां चाँद देखकर कत्ल किये जाते है
मेरे यहां चाँद देखकर लम्बी उम्र की कामना की जाती है

tanhai ki ye rat

#@nkit 

तन्हाई की ये रात गुज़र ही जाएगी, इतने भी हम मजबूर नहीं
दोहरा कर तेरी बातों को कभी हँस लेंगे कभी रो लेंगे

#@nkit

अफसोस तो है तुम्हारे बदल जाने का, मगर
तुम्हारी कुछ बातों ने मुझे जीना सीखा दिया

bhul jana use

@ankit 
भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन;

काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं!

Jindgi me do cheez khas hai

#@nkit
जिन्दगी मे दो चीज खास है एक प्यार और दुसरा वक्त वक्त किसी का नही होता और प्यार हर किसी से नही होता

Ho sake to dur rahna mujhse

#@nkit
हो सके तो दूर रहो मुझ से….

टूटा हुआ हूँ…चुभ जाऊँगा ��

Kahani jab likhi

#@nkit
कहानी जब भी लिखि
अपनी उजड़ी हुई ज़िन्दगी की


सबसे मजबूत
किरदार में तेरा ही ज़िक्र होगा..!!

Kisi ne kya khub likha h

#@nkit
किसी ने क्या खूब लिखा है:
" मैं " पसंद तो बहुत हूँ सबको,
पर......
जब उनको मेरी ज़रुरत होती तब..!!

Me kabhi kisi ko apne dil se dur nahi

#@nkit
मैं कभी किसी को अपने दिल से
दुर नही करता,,,,
..बस जिनका दिल भर जाता है
वो मुजसे दुर हो जाते हैँ,,,

Kuch log pasand krne Kage hai alfaz mere

#@nkit
कुछ लोग पसंद करने लगे है अल्फाज मेरे...
मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए है...!!

Hum nind ke shokin jyada to nahi

#@nkit
हम नींद के शौक़ीन तो ज्यादा नहीं लेकिन,
तुम्हारा ख्वाब ना देखे तो गुज़ारा नहीं होता...!!!

Daga de use yaar nahi kehte

#@nkit
दगा दे जाए उसे यार नहीं कहते,
ख़ुशी ना दे उसे बहार नहीं
कहते,
सिर्फ एक बार धडकता है दिल किसी के
लिए,
जो दुबारा हो जाये उसे प्यार नहीं कहते|

Jane us shaks ko kese

#@nkit
जाने उस शखस को कैसे ये हुनर आता हैं...
रात होती हैं तो आँखो में उतर आता हैं....
उसे अपने खयालो से कैसे निकाल द्...
जो मेरी सोच के हर रासते मे नजर आता हैं!!!!!!

Batau tumhe ek nishani udas

#@nkit
बताऊँ तुम्हे एक निशानी उदास लोगों की.
कभी गौर करना ये हँसते बहुत है....

Tere rone se uske

#@nkit
तेरे रोने से उनके दिल पे कुछ असर न होगा,
ए दिल!!
एहसास तो उनका होता है जिन के चाहने वाले ना हो!!

Sunday 19 July 2015

Tammnao ki mehfil.to

#@nkit
तमन्नाओ की महफ़िल….. तो हर कोई
सजाता है,,
पूरी उसकी होती है…… जो तकदीर लेकर
आता

Mumkin pyar na ho to

#@nkit
मुमकिन प्यार न हो तो मुझसे नफरत ही कर लेना..
ये हमदर्दियां..कमजोरियों का एहसास कराती हैं..!!

Pura din khush

#@nkit
पुरा दिन खुश रह लेता हुँ लेकिन सोते सोते एक बार सोच लेता हु
कम से कम एक बार देख लु उसे.....!!

Kaha kharch karu

#@nkit
कहाँ खर्च करूँ अपने दिल की दौलत..
.
सब यहाँ भरी जेबों को सलाम करते हैं

Subah hote hi

#@nkit
शुबह हुई कि छेडने लगा है सूरज मुझको । कहता है बडा नाज़ था अपने चाँद पर अब बोलो ।।

Mujhe yakeen hai

#@nkit
मुझे यकीन है की वो शख्स मेरा कभी नहीं होगा..............
पर ना जाने मुझे अपने यकीन पर यकीन क्यूँ नहीं होता...!!

Tu badnaam na ho

#@nkit
तू बदनाम ना हो इसलिये जी रहा हूँ मैं,
वरना तेरी चौखट पे मरने का इरादा रोज़ होता है….

Bahut nazdik hokar bhi

#@nkit
बहुत नजदीक होकर भी, वो इतना दूर है मुझसे,
इशारा हो नहीं सकता, पुकारा जा नहीं सकता...

Na lafzo ka lahoo

#@nkit
ना लफ़्ज़ों का लहू निकलता हैं,ना किताबें बोल पाती हैं,
मेरे दर्द के दो ही गवाह थे,दोनों ही बेजुबां निकले

Pyar ki fitrat bhi

#@nkit
प्यार की फितरत भी अजीब है यारा...
बस
जो रुलाता है,
उसीके  गले  लग कर
रोने को दिल चाहता है...!!!

Monday 22 June 2015

ab to mahsus kr le

#@nkit अब तो महसूस करले इस शिद्दत को...!!! क्या मोहब्बत सिर्फ बोलने से होगी...!!!

dil se roye magar

#@nkit दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे! यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे! वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का! और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!

hum unki mohhabat

#@nkit हम उनकी मोहब्बत मे उम्र केद चाहते थे, ए खुदा, पर क्या पता था की कुछ दिनो मे ही जमानत

suno ek chahat

#@nkit सुनो! एक चाहत थी... तेरे साथ यूँ ही बातों में गुजरे जिंदगी... वरना... मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !!

hum to uski har

#@nkit हम तो उसकी हर ख्वाईश पुरी करने का वादा कर बैठे, हमे क्या पता हमें छोड़ना भी उसकी ख्वाईश थी.

kaha mumkin hai

#@nkit कहाँ मुमकिन है ये सब बातें हम जैसे दीवानों से, बस जब दीवानगी बढ़ जाती है,तब शायरी बन जाती है...!!

tute hue sapne

#@nkit टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया....!! . वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी...!!

jism se hone wali

#@nkit
जिस्म से होने वाली मोहब्बत का इजहार आसान होता
है

"रुह से हुई मोहब्बत को समझाने में जिंदगी गुजर जाती हैं

Sunday 24 May 2015

Piye bin bhi

#@nkit
पिये बिन पिये भी लड़खड़ाके चलु
क्योंकि तेरी मोहल्ले की हवा भी शराब
सी लगती हे

Apne dil ki baat unse

#@nkit
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते, बिन कहे भी जी नहीं सकते, ऐ खुदा! ऐसी तकदीर बना, कि वो खुद हम से आकर कहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते.

Hawa ki mozo me aaj phir

#@nkit
हवा की मौजो में आज फिर गज़ब की नज़ाकत है...
ज़रूर आज उसने मुझे दिल से याद किया होगा...

Tum meri jindgi me shamil ho jese

#@nkit
तुम मेरी ज़िंदगी में शामिल हो ऐसे,

मंदिर के दरवाज़े पर मन्नत के धागे हों जैसे

Sari dunia ki khushi apni jagah

#@nkit
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह,

उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह...!!

Bahut mushkil se sikha hai

#@nkit
बहुत मुश्किल से सिखा हे खुश रहना उनके  बगैर ...
सुना हे अब ये बात भी उन्हें बहुत परेशान करती हे ।।।।

Ek nind hai jo.rat bhar

#@nkit
����

एक नींद है.....जो रात भर नहीं आती,

एक नसीब है.....जो कब से सो रहा है
����

Jamane ki nazar me akad ke

#@nkit
जमाने की नज़र में अकड़ के चलना सीख ले दोस्त...
मोम का दिल ले कर चलेगा तो लोग जलाते रहेंगे..!!

Bana do vazir mujhe mohhabat

#@nkit
बना दो वज़ीर मुझे इश्क़ की दुनीया का
दोस्तो,वादा हे हर बेवफ़ा को सज़ा ए
मौत दूँगा

Muddto bad jab un se baat hui

#@nkit
मुद्दतों बाद जब उनसे बात हुई तो मैंने कहा.....
कुछ झूठ ही बोल दो....
और वो हँस के बोले,
तुम्हारी याद बहुत आती है...

Kadar hamari bhi hogi

#@nkit
क़दर हमारी भी होगी इस ज़माने में कभी एक दिन
आदत छूट जाने दो बस उनकी वफ़ा करने की ।��

Mujhe dhundne ki koshish na kar

#@nkit
मुझे ''ढूंढने'' की कोशिश अब न किया कर,
''तूने'' रास्ता बदला तो मैंने ''मंज़िल'' बदल
ली.

Honge dunia me aur bhi tere jese

#@nkit
ह़ोगी द़ुनिया में ओर भी तेरे
जैसी,
.
.
पर ह़म तुझे चाहते है तेरे जैसी को
नह़ी.........

Tumne aansu hi diy hai

#@nkit
तुमने आँसू ही दिये हैं
हमेशा इन आँखों को
.
.
.
.
.
.
.
.
आज कुछ पल के लिए
इन होंठो को मुस्कान दे दो....!!

Me fir ek hasti hui

#@nkit
मैं फ़िर एक हसती हुई सुबह उसे लाकर दुं…

वो रात मेरी याद मे गुजारे तो सही

Khata unki na thi

#@nkit
खता उनकी ना थी
हम ही कुछ गलत समझ बैठे...
.
वो मोहब्बत से बात करते थे
और हम मोहब्बत समझ बैठ

Saturday 23 May 2015

Humne bhi chaha tha

#@nkit
हमने भी कभी चाहा था इक ऐसे शख्स़ को,

जो आइने से भी नाजुक था, मगर था पत्थर का…

Aaj unko baat kie

#@nkit
आज उनको बात किये महीनो हो गए।।
जो कहते थे की तुम से बात न हो तोह हमारा दिन नहीं गुजरता

Mohhabat unhe bhi humse

#@nkit
मोहब्बत उन्हें भी हैं हम से...

लेकिन `इकरार वो भी नहीं करते, इज़हार हम भी नहीं करते´!

Sirf chehre ki udasi se

#@nkit
सिर्फ चेहरे की उदासी से निकल आए आंसू.......
दिल का आलम तो उसने देखा ही नही था.......��

Ful rakhiy na rakhiye

#@nkit
फूल रखिए ना रखिए, किसी की राहों में,

पर लबों पे सब के लिए दुआ जरूर रखिए..

Kamyabi Kadam chumne

#@nkit
"कामयाबी" कदम चूमने लगती है आज
के दौर मैं....
जब किसी को सलीके से झूठ बोलने का
हुनर आ जाता है....

U to sikhane ko bahut

#@nkit
यूँ तो सिखाने को ज़िन्दगी
बहुत कुछ सिखाती है.
!!.मगर.!!
झूठी हंसी हँसने का हुनर तो बस मोहब्बत
ही सिखाती है

Ungliya aaj bhi

#@nkit
उंगलिया आज भी इस सोच में गुम है
उसने कैसे नए हाथ को थामा होगा...

Friday 22 May 2015

Bata kis kone me

#@nkit
बता किस कोने में सुखाऊँ तेरी यादें.....
बरसात बाहर भी है, और भीतर भी है....

Khul jata tumhari yado

#@nkit
खुल जाता तुम्हारी यादो का बाजार सुबह सुबह

बस मेरा दिन इसी रौनक में गुजर जाता है.

Chalo dil ki adla badli

#@nkit
.
चलो दिलों की अदला-बदली करते हैं ......
तड़प क्या होती है तुम्हे मालूम हो जायेगा ......
.

Uske siva kisi aur ko

#@nkit
उसके सिवा किसी और को चाहनामेरे बस में नहीं हे ,ये दिल उसका हे , अपना होतातो बात और होती ।

Thursday 21 May 2015

Manjile mujhe chod gyi hai

#@nkit
मंज़िलें मुझे छोङ गई हैं..रास्तों ने संभाल लिया है...
जा ज़िदगी तेरी जरूरत नही..मुझे हादसो ने पाल लिया है

Pagal pan ki had se na gujro

#@nkit
पागलपन की हद से न गुजरे तो प्यार कैसा

होश में तो रिश्ते निभाए जाते हैं

Lout aati hai har baar

#@nkit
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है । ।��

Hamne muhhabat ke nashe me aakar

#@nkit
हमने मुहब्बत के नशे में आकर उसे खुदा बना डाला
होश तब आया जब उसने कहा की खुदा किसी एक का नहीं होता

Na jine ki khushi na

#@nkit
ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
बस तुमसे मिलने की दुआ करते है हम,
जीतें है इस आस पर एक दिन तुम आओगे,
मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे…

Socha tha is kadar unko

#@nkit
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा एस बार देख ले, अगली बार भूल जाएँग

Aankho me aa jate hai

#@nkit
आँखों मे आ जाते है आँसू,फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है...

मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती हैं...!!

Sunday 17 May 2015

Tere pas jo hai uski kadra kar

#@nkit
तेरे पास जो है उसकी कद्र कर
और सब्र कर....
यहां तो आसमान
के पास भी खुद की जमीन
नहीं...!!

Ho sake to

#@nkit
हो सके तो अब कोई सौदा न करना ..में पिछली मोहब्बत में सब कुछ हार आया हूँ

Bahut gor se dekhne pr

#@nkit
बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने...दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है...!!!

Chodd do mud kar dekhna

#@nkit
".छोड़ दो मुड़कर देखना उनको,जो तुमसे दूर जाया करते हैँ...
जिनको साथ नहीं चलना होता,वो अक्सर रूठ जाया करते हैँ...""

Patthar to bahut mare

#@nkit
����पत्थर तो बहुत मारे थे लोगों ने मुझे,लेकिन जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था..❤

Friday 15 May 2015

Kambhakht jo lamha sath hai

#@nkit
जो लम्हा साथ हैं उसे जी भर के जी लेना...

कम्बख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल
नहीं होती....!!!

Kitna aur badlu khud ko

#@nkit
कितना और बदलू खुद को, जीने के लिए ए ज़िन्दगी,
मुझमे थोडा सा मुझको बाकी तो रहने दे...

Mat puch ki me

#@nkit
मत पूछ की मेँ शब्द
कहां से ला रहा हूँ
तेरी यादो का खजाना हैँ
लुटाए जा रहा ह

Thursday 14 May 2015

Dono hi bato se teri

#@nkit
दोनों ही बातो से तेरी एतराज है मुजको
क्यों तू ज़िन्दगी में आई और क्यों तू चली गई।।।।

Chaht agar dekhni

#@nkit
चाहत अगर देखनी है तो अपने दिल
को मेरे दिल से लगा कर देख..!!
अगर तेरी धड़कन ना बढ जाये तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना..!!

Bhula denge tumko bhi

#@nkit
"भुला देंगे तुम को भी ज़रा सबर तो करो.,
.
.
रग रग में बसे हो, कुछ वक़्त तो लगेगा.."

Hum na badlenge

#@nkit
हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ..

जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना होगा!!!

Wednesday 13 May 2015

Log kehte hai ki

#@nkit

लोग कहते हैं दुःख बुरा होता है, जब भी आता है रुलाता है। मगर हम कहते हैं दुःख अच्छा होता है, जब भी आता है कुछ सिखाता है।

Ye rishte bhi ajeeb hote hai

#@nkit
ये रिश्ते भी अजीब होते है..
बिना विश्वास के शुरू नही होते..
और बिना धोखे के खत्म नही होते..!

Log kehte hai ki

#@nkit

लोग कहते हैं दुःख बुरा होता है, जब भी आता है रुलाता है। मगर हम कहते हैं दुःख अच्छा होता है, जब भी आता है कुछ सिखाता है।

Monday 11 May 2015

Tum aae they pata laga

#@nkit
तुम आए थे,
पता लगा..

सुन कर,
अच्छा भी लगा..

पर गेरों से पता चला,
बेहद बुरा लगा..!!

Koi to bata de mujhe

#@nkit
कोई तो बता दे मुझे ज़रा इजहारे मोहोव्बत का तरिका .......
शायरी वो समझते नहीँ और अदाए हमें आती नहीँ....!

Kahne walo ka kuch nahi jata

#@nkit
'कहने वालों का कुछ नहीं जाता, सहने वाले
कमाल करते हैं
कौन ढूंढता हे जवाब दर्दो का, लोग तो बस सवाल
करते हैं'

Muft me nahi aata shayari ka hunar

#@nkit
मुफ्त में नहीं आता,यह शायरी का हुनर,,,

इसके बदले ज़िन्दगी हमसे,,,हमारी खुशियों का सौदा करती है.!!

Aapki tarif me hum

#@nkit
आपकी तारीफ में हम लिखे तो क्या लिखे...

की उठती नहीं है कलम सजदा करने के बाद...!

Socha tha mohhabat ke

#@nkit
सोचा था मोहब्बत के मौसम में हम भी शरीक
होंगे...
लेकिन यहां तो मौसम भी तेरे हिसाब से बदलते
है...

Saturday 9 May 2015

Tum dil ko liy bethe ho

#@nkit
तुम दिल को लिए बैठे हो ?

इश्क नस्ले उजाड देता हैं।

Tamam umra isi baat ka gurur

#@nkit
तमाम उम्र इसी बात का गुरुर रहा मुझे

किसी ने मुझसे कहा था की हम तुम्हारे है !!

Me lafz soch soch kar thak gya

#@nkit
मैं लफ्ज़ सोच-सोच कर थक सा गया...

वो बस मुस्कुराकर बात का इज़हार कर गए....

Manjilo se apni darr na

#@nkit
मंज़िलो से अपनी डर ना जाना, रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना, जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की, हम आपके अपने है ये भूल ना जाना..

Saturday 2 May 2015

Jo.sabra ke sath inteza

#@nkit
जो सब्र  के साथ  इन्तजार करना जानते हैं
    उनके पास हर चीज किसी न किसी
तरीके से पहुंच जाती हे ।।।।

Dhakano ko kuch to

#@nkit
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,

अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.

Dard mitha ho.to

#@nkit
दर्द मीठा हो तो रुक रुक के कसक होती है
याद गहरी हो तो थम थम के करार आता ह

Friday 1 May 2015

Rat ki tanhai me to

#@nkit
रात की तन्हाई मेँ तो हर कोई याद कर लेता है,सुबह उठते ही जो याद आये मोहब्बत उसको कहते है

Jab khawabo ke raste

#@nkit
जब ख्वाबों के रास्ते ज़रूरतों की ओर
मुड़ जाते हैं
तब असल ज़िन्दगी के मायने समझ में आते
हैं...

Meri khamoshia ka raz

#@nkit

"मेरी खामोशियों का राज मुझे खुद नही मालूम, ना जाने क्यूं लोग मुझे मग़रूर समझते है"
 

Jate jate palat ke usne

#@nkit
जाते जाते पलट के उसने सिर्फ इतना ही कहा मुझसे मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे..... या मार के जाऊ...

Uske ruthne ki adae bhi

#@nkit
!! उसके रूठने की अदाए भी क्या गजब की थी...!!.. बात- बात पर कुछ यु कहना, सोच लो फिर में बात नही करुँगी !!"

Sukun ki ek rat bhi

#@nkit
सुकून की एक रात भी, शायद नहीँ जिँदगी मेँ . . . .
ख्वाहिशोँ को सुलाओ तो, यादेँ जाग जाती है . . . .

Wakt puchne ka moka hi nahi mila

#@nkit
वजह पूछने का मौका ना मीला......

बस ...लम्हे गुज़रते गये !! और हम अजनबी बनते गये..........

Ab is se bhi badkar

#@nkit
अब इस से भी बढ़कर गुनाह-ए-आशिकी क्या होगा

जब रिहाई का वक्त आया..तो पिंजरे से मोहब्बत हो
चुकी थी

Dil.se nazuk nahi koi chiz

#@nkit
दिल से नाज़ुक नही, दुनिया में कोई चीज
लफ्ज़ का वार भी, खंजर की तरह लगता है..!!

Monday 27 April 2015

Mujhse duriya banakar to dekho

#@nkit
मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो...फिर
पता चलेगा कितना नज़दीक हूँ मैं |

Badi der se dekh raha hu me

#@nkit
बड़ी देर से देख रहा हूँ, आज तस्वीर उसकी,,

देख कर जाने क्यूँ लगा कि, ये वो ना रही जो पहले थी...!!

Bada hi sakht mizaz hai

#@nkit
बड़ा ही सख्त मिजाज़ है वो शख़्स.

उसे याद रहता है कि मुझे याद नहीं करना है...!!

Jab bhi aai jara der se aai

#@nkit
जब भी आई, ज़रा सी देर को आई,,
ये नज़र भी अजीब है, किसी से मुँह फेर के आई...!!

Tujhe pyar karte hai

#@nkit
तुझसे प्यार करते है इसलिए तेरीफिकर करते है,
,जिस दिन नफरत करेंगे उस दिन तेरा जिकर भी नहीँ करेंगे...!!

Hazaar gum meri fitrat

#@nkit
हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते...क्या करू मुझे आदत हे मुस्कुराने की.....!

Apne kadmo.ke.nishan

#@nkit
अपने कदमों के निशान मेरे रास्तों से हटा दे,

कहीं ये न हो कि मैं चलते चलते तेरेे पास आ जाऊँ..

Khana paka.rahi thi

#@nkit

खाना पका रही थी ना.. इसलिये गरम हुं
ये कह कर छुपा लिया मां ने "बुखार" अपना

Aksar log puchte hai

#@nkit

अक्सर पूछते है लोग किसके लिए लिखते हो…
अक्सर कहता है दिल काश कोई होता…

Unne kaha har baat ki had

#@nkit
वो कहते हैं की हर बात की हद होती है..
मैं कहता हूँ,
जरुरत, शिकायत और दुआ
जब होती है तो बे-हद होती है..

Humse mukkamal.na hui

#@nkit
हमसे मुकम्मल ना हुई कभी "ऐ ज़िन्दगी" तालीम तेरी,,

शागिर्द कभी हम बन ना सके और उस्ताद तूने बनने ना दिया...!!

Mera dil.uski sab galti

#@nkit
मेरे दिल से उसकी हर
गलती माफ़ हो जाती है..
जब वो मुस्कुरा के पूछती है
नाराज हो क्या.?

Ye jaljale u hi nahi ate

#@nkit
ये जलजले यूँ ही बे.सबब नहीं आते......ज़रूर ज़मीन के नीचे कोई दीवाना तड़पता होगा.

Haq se de to nafrat bhi

#@nkit
हक़ से दे तो “नफरत” भी सर आंखों पर ,
खैरात में तो तेरी “मोहब्बत” भी मंजूर नहीं ।

Kisi me.pucha apna koi

#@nkit
किसी ने पूछा कोई अपना छोड़ कर चला जाये तो क्या करोगे,
"बहुत ही खूबसूरत जवाब"
अपना कभी छोड़ कर नहीं जाता और जो जाये वो अपना नहीं होता..!!

Kusurwar kisi ko kyu samjhe

#@nkit
कुसुरवार किसी ओर को क्युँ समझे....?गलती तो अपनी हैं !! ज़िंदगी बे-कदरों को सोंप दी, और प्यारलापरवाहों से कर बैठे.....

Thode ole is dil pe bhi

#@nkit
थोडे ओले इस दिल में भी बरसा दे ए मालिक .......
.उसकी यादों की फसल अब भी खड़ी है यहाँ

Jaruru nahi ki dil todne ke liy

#@nkit
ज़रूरी नहीं कि कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही उठाते हैं लोग...
बस' ज़रा सा लहजा बदल के बोलने से भी दिल टूट जाते हैं...

Shikayat tumhe

#@nkit
"शिकायत तुम्हें वक्त और ज़माने से नहीं-खुद से होगी,
.
कि मोहब्बत सामने थी और तुम दुनिया में उलझे रहें!"

Vo kya samjhega

#@nkit
वो क्या समझेगा जज़्बात मेरे..जिसने कभी किसी को आत्मा में उतारा ही न हो ....प्यार महज़ एक खेल है उसके लिए ..जिसने कभी किसी को दिल से चाहा ही नहीं हो

Lamhe judai ko bekarar karte hai

#@nkit
लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं,
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं,
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं.

Pao sukhe hue patto pe

#@nkit

पाँव सूखे हुए पत्तों पे
   अदब से रखना.....

धूप में माँगी थी तुमने
   पनाह इनसे कभी.....

Agar aapka waqt

#@nkit
अगर आप को वक़्त का पता नहीं चल रहा है,
तो इसका मतलब आप का वक़्त अच्छा चल रहा है..

Pata nahi ye badal.

#@nkit
पता नहीं ये बादल क्यों भटक रहे है दर-बदर ,,शायद  इनका  भी  कोई  अपना इनसे बात न करता हो

Is tarah hoti hai

#@nkit
इस तरह होती हैँ उनसे मुलाकातेँ हमारी,,
बात करती हैँ निगाहेँ, लब खामोश रहते हैँ..!!

Ye meri majburiya

#@nkit
यूं मेरी मज़बूरियों को मेरी बदकिस्मती मत समझना ..क्योंकि हम उन राहों से भी गुज़रे है जहाँ क़िस्मत तो क्या ..साया भी साथ नहीं देता

School ka beg phir se

#@nkit
स्कूल का वो बैग फिर से
थमा दे माँ.......
यह ज़िन्दगी का बोझ उठाना
बहुत मुश्किल है......||

Chal aa tere pero me marham.laga du

#@nkit
चल आ तेरे पैरो पर मरहम लगा दूं ऐ मुक़द्दर. कुछ चोटे तुझे भी आई होगी, मेरे सपनो को ठोकर मारकर।

Aur bhi banti lakire

#@nkit
और भी बनती लकीरें दर्द की शुकर है
खुदा तेरा जो हाथ छोटे दिए।

Chirag ae fikr

#@nkit
चिराग-ऐ-फिक्र यक़ीनन बुझा के सोते है।
मगर नसीब की शमा जला के सोते है।।
वो रोज़ ख्वाब में जन्नत को देखते होंगे।
जो अपनी माँ के पैर दबा के सोते है।।

Chahne ki had kab se

#@nkit
चाहने की हद कब से होने लगी....

हद से गुजरना ही तो मोहब्बत हैं......!!

Ye ishq badi

#@nkit
ये इश्क़ भी बड़ी नामुराद चीज़ है......

उसी से होता है जो किसी और का होता है......!!

Aaj nazar bhar ke dekh u laga

#@nkit
आज नजर भर उसे देखा तो यूँ लगा.....

जैसे प्यासे ने पानी पहली बार पिया हो......!!

Hukumat ki hai koi loot nahi

#@nkit
हुकूमत की है हमने कोई लूट नहीं......
.
.
.
.

वो नीलाम भी हुए......
तो आखरी बोली हमारी रहेगी.......!!

Hum to pagal hai

#@nkit
हम तो पागल हैं
शौक़-ए-शायरी के नाम पर ही
दिल की बात कह जाते हैं

और कई लोग गीता पर हाथ रख कर भी
सच नहीं कह पाते है..

Jinke pass sirf sikke

#@nkit
जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....
जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रहे ।

Monday 13 April 2015

Meti palko ka ab

#@nkit
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुख।नहीं रहा अब
.
मेरा कौन है ये सोचने में अब रात गुज़र जाती है

Hum to pagal hai

#@nkit
हम तो पागल हैं
शौक़-ए-शायरी के नाम पर ही
दिल की बात कह जाते हैं

और कई लोग गीता पर हाथ रख कर भी
सच नहीं कह पाते है..

Hukumat ki hai hamne

#@nkit
हुकूमत की है हमने कोई लूट नहीं......
.
.
.
.

वो नीलाम भी हुए......
तो आखरी बोली हमारी रहेगी.......!!

Aaj nazar bhar ke use

#@nkit
आज नजर भर उसे देखा तो यूँ लगा.....

जैसे प्यासे ने पानी पहली बार पिया हो......!!

Ye ishq usi se hota h

#@nkit
ये इश्क़ भी बड़ी नामुराद चीज़ है......

उसी से होता है जो किसी और का होता है......!!

Chahte kab had se

#@nkit
चाहने की हद कब से होने लगी....

हद से गुजरना ही तो मोहब्बत हैं......!!

Tumhe muskurata hua dekhta hu to

#@nkit
तुम्हें मुस्कुराता हुआ देखता हूँ तो यूँ लगता है मुझे......
.
.
.
.
.
रूठी हुई ज़िन्दगी ने फिर से मेरा हाथ थाम लिया है ......!!

Hum.mehman nahi ronak ae mehfil hai

#@nkit
हम मेहमान नहीं,,,
रौनक-ऐ-महफ़िल हैं...
��
मुद्दतों याद रखोगे के कोई था जो शायरी दिल से सुनाता था...!!!����

Samet kar le jao apne jhute vade

#@nkit
समेट कर ले जाओ अपने झूटे वादों के किस्से....अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरूरत पड़ेगी...

Ehsas e mohhabat ke liye

#@nkit
��एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है,..
तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं...��

Ho ja meri ki itni

#@nkit
हो जा मेरी, कि इतनी मोहब्बत दूंगा तूझे ।
लोग हसरत करेंगे, तेरे जैसा नसीब पाने के लिए ।

Ye naRe churane ki aadat

#@nkit
��ये नजर चुराने की आदत आज भी नही बदली उनकी …
कभी मेरे लिए जमाने से और अब जमाने के लिए हमसे…��

Na jane que ret ki tarah

#@nkit
ना जाने क्यूँ रेत की तरह हाथों से निकल जाते हैं लोग

जिन्हें हम जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीँ चाहते..

Tuesday 31 March 2015

Tere ishq ke baad

#@nkit
��तेरे बाद हमने दिल का दरवाजा खोला ही नही.
वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए.��

Badi barkat hai yere ishq se

#@nkit
बड़ी बरकत है, तेरे इश्क में, जब से हुआ है ...

कोई दूसरा दर्द नहीं होता !!!!!

Jis jis ko khabar mili

#@nkit
जिस जिस को मिली खबर सबने एक ही सवाल किया.....
.
.
.
.
.
तुमने क्यों की मुहब्बत तुम तो समझदार थे .......!!

Kash vo lout aae

#@nkit
काश कि वो लौट के आयें मुझसे ये कहने;

कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले।

Sabak is jindgi me

#@nkit
सबक इस ज़िन्दगी में बस इतना ही मिला है,,

.

.

.

धोखा बस वो ही नहीं देते, जिन्हें हम मौका नहीं देते...!!

Jinhe pala tha ek muddat tak

#@nkit
जिसे पाला था इक मुद्दत तक, तमन्ना की आगोश में,,

.

.

.

वो ही मेरे दर्द-ओ-ग़म का ज़रिया बन गया...!!

Humse bichne par pani ki

#@nkit
हमसे बिछड़ के वहाँ से एक पानी की बूँद ना निकली....
.
.
.
.

तमाम उम्र जिन आँखों को हम झील कहते रहे......!!

Usne hamari mohhabat

#@nkit
उसने मेरी महोब्बत का, इस तरह तमाशा किया.....
.
.
.
.

कि हम मरते है उनके प्यार मे, और वो हसते रहे मेरी दीवानगी पर....!!

Dono hi bato se etraz hai

#@nkit
दौनों ही बातों से तेरी, एतराज है मुझको ......
.
.
.
.

क्यूँ तू जिंदगी में आया, और क्यूँ चला गया .....!!

Kabhi karib kabhi dur hoke

#@nkit
कभी क़रीब कभी दूर हो के रोते हैं.....
.
.
.
.

मोहब्बतों के भी मौसम अजीब होते.....!!

Jism.ki darao se ruh

#@nkit
जिस्म की दरारो से रूह नजर आने लगी.....
.
.
.
.

बहुत अंदर तक तोड गया इश्क तेरा....!!

Tum aao to nazar utare hum

#@nkit
तुम आओ तो नज़र उतारे हम....
.
.
.
.

खुद को फेंक दे तेरे सर से वार के.... .!!

Dunia yeri ronak se ab ub

#@nkit
दुनिया तेरी रौनक़ से मैं अब ऊब रहा हूँ,.....
.
.
.
.

तू चाँद कहती थी न मुझे , ले मैं डूब रहा हूँ.......!!

Tu to nafrat bhi nahi kar paega

#@nkit
तू तो नफ़रत भी न कर पाएगा इतनी शिद्दत के साथ....
.
.
.
.

जिस बला का प्यार तुझसे बे-ख़बर मैंने किया.....!!

Tu hakikat ae ishq ho

#@nkit
तुम हक़ीक़त-ए-इश्क़ हों या फ़रेब मेरी आँखों का.....
.
.
.
.

न दिल से निकलते हो न मेरी ज़िन्दगी में आते हो......!!

Are badduaae kisi aur

#@nkit
अरे बद्दुआये किसी और के लिए रखना दोस्त.....
.
.
.
.

मोहब्बत के मरीज तो वेसे भी कहा जी पाते हे.....!!

Vo bik chuke they

#@nkit
वो बिक चुके थे जब खरीदने के काबिल हुए हम .....
.
.
.
.
.
ज़माने गुजर गए ,,, हमे अमीर होते होते......!!

Ek usko na jeet sake hum

#@nkit
एक उसको न जीत सके हम सारी दुनिया से.....
.
.
.
.

सारी उमर बीत गयी खुद को जुआरी कहते कहते......!!

Kon kahta hai ki

#@nkit
कौन कहता है की खूबसूरती… उम्र की मोहताज है ….

.
.
.
.
हमने आज भी पुराने पन्नो पर, नए अफसाने लिखे है.....!!

Gunahgaro me hu shamil

#@nkit
गुनहगारों मेँ हँ शामिल गुनाहों से नहीं वाकिफ़.....
.
.
.
.

सजा तो जानता हूँ मैं खता क्या है खुदा जाने......!!

Vakif hai vo meri kamzori se

#@nkit
वाकिफ़ है वो मेरी कमज़ोरी से......
.
.
.
.

वो रो देती है, और मैं हार जाता हूँ.....!!

Vo umra bhar to sath na nibha sake

#@nkit
वो उम्र भर तो साथ निभा ना सका मेरा लेकिन....
.
.
.
.

याद बनकर उसने मुझे कभी तन्हा ना छोड़ा…...!!

Badlne ki baat par

#@nkit
बदलने की बात पर मेरी ही मिसाल दे देना....
.
.
.
.

तेरे हर लफ्ज के लहजे पर खुद को बदला है.......!!

Waqt insan ko sikha deta hai

#@nkit
वक़्त इन्सान को सीखा देता है अजब गजब तरीके....
.
.
.
.
.

फिर क्या नसीब... क्या मुकदर.. और क्या हाथ की लकीरे.....!!

Mat rok mujhe ae kalam

#@nkit
ना रोक कलम मुझे लिखने दे......
.
.
.
.

आज तो दर्द रोयेगा या फिर दर्द देने वाला.......!!

Tujhe chodd du

#@nkit
तुझे छोङ दूं तुझे भूल जाँऊ,कैसी बातें करते हो....
.
.
.
.

सुरत तो फिर भी सुरत है..
मुझे तो तेरे नाम के लोग भी अच्छे लगते है.....!!

Kuch isliye bhi hum

#@nkit
कुछ इसलिये भी हम तुमसे मोहब्बत करते थे कि.....
.
.
.
.

हमारा तो कोई नही--तुम्हारा तो कोई हो.......!!

Halat kah rahe hain

#@nkit
हालात कह रहे हैं..वो याद नहीं करेंगे अब.....
.
.
.
.

उम्मीद कह रही हैं बस थोड़ा इन्तेजार और कर......!!

Tuz se nahi tere waqt

#@nkit
तुझ से नहीं "तेरे वक़्त से नाराज हु......
.
.
.
.

जो कभी मेरे लिए नहीं मिला.......!!

Vo kagaj aaj bhi

#@nkit
वो कागज आज भी फुलो से ज्यादा महकता है दोस्तों...
जिस पर उन्होंने मजाक में लिखा था
कि हमें तुमसे मोहब्बत है.....

Vo bhul.gye

#@nkit
वो भूल गए कि उन्हें हसाया किसने था;
जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था;
वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद;
वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसने था।