Sunday, 28 December 2014

aansu nikal.pade $

#@nkit
आंसू निकल पड़े खवाब में उसको दूर जाते देखकर,
आँख खुली तो एहसास हुआ इश्क सोते हुए भी रुलाता है..!!

Saturday, 27 December 2014

dil ki kitab

#@nkit
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था |
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था ||

Monday, 22 December 2014

mujhe aaj bhi yad hai

#@nkit
मुझे आज भी याद हैं अपने वो तीन गुनाह
एक तो मोहब्बत कर ली..दूसरी तुमसे कर ली और तीसरी बेपनाह कर ली...!!

Sunday, 21 December 2014

me haske chal du unke

#@nkit
मैं हँस के चल दुँ उनके बिछाये काँच के
टुकडो पर ........,
अगर वो कह दे,ये फूल मैने आपके लिये
बिछाये है ....!!

khawahisho ka kafila

#@nkit
ख्वाहिशों का काफिला भी कितना अजीब है ,
अक्सर वहीं से गुजरता है जहाँ रास्ता नहीं होता ......