#@nkit
हो सके तो दूर रहो मुझ से….
टूटा हुआ हूँ…चुभ जाऊँगा
#@nkit
मैं कभी किसी को अपने दिल से
दुर नही करता,,,,
..बस जिनका दिल भर जाता है
वो मुजसे दुर हो जाते हैँ,,,
#@nkit
पुरा दिन खुश रह लेता हुँ लेकिन सोते सोते एक बार सोच लेता हु
कम से कम एक बार देख लु उसे.....!!
#@nkit
ना लफ़्ज़ों का लहू निकलता हैं,ना किताबें बोल पाती हैं,
मेरे दर्द के दो ही गवाह थे,दोनों ही बेजुबां निकले
#@nkit
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते, बिन कहे भी जी नहीं सकते, ऐ खुदा! ऐसी तकदीर बना, कि वो खुद हम से आकर कहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते.
#@nkit
बना दो वज़ीर मुझे इश्क़ की दुनीया का
दोस्तो,वादा हे हर बेवफ़ा को सज़ा ए
मौत दूँगा
#@nkit
मुझे ''ढूंढने'' की कोशिश अब न किया कर,
''तूने'' रास्ता बदला तो मैंने ''मंज़िल'' बदल
ली.
#@nkit
आज उनको बात किये महीनो हो गए।।
जो कहते थे की तुम से बात न हो तोह हमारा दिन नहीं गुजरता
#@nkit
सिर्फ चेहरे की उदासी से निकल आए आंसू.......
दिल का आलम तो उसने देखा ही नही था.......
#@nkit
.
चलो दिलों की अदला-बदली करते हैं ......
तड़प क्या होती है तुम्हे मालूम हो जायेगा ......
.
#@nkit
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा एस बार देख ले, अगली बार भूल जाएँग
#@nkit
".छोड़ दो मुड़कर देखना उनको,जो तुमसे दूर जाया करते हैँ...
जिनको साथ नहीं चलना होता,वो अक्सर रूठ जाया करते हैँ...""
#@nkit
"भुला देंगे तुम को भी ज़रा सबर तो करो.,
.
.
रग रग में बसे हो, कुछ वक़्त तो लगेगा.."
#@nkit
लोग कहते हैं दुःख बुरा होता है, जब भी आता है रुलाता है। मगर हम कहते हैं दुःख अच्छा होता है, जब भी आता है कुछ सिखाता है।
#@nkit
ये रिश्ते भी अजीब होते है..
बिना विश्वास के शुरू नही होते..
और बिना धोखे के खत्म नही होते..!
#@nkit
लोग कहते हैं दुःख बुरा होता है, जब भी आता है रुलाता है। मगर हम कहते हैं दुःख अच्छा होता है, जब भी आता है कुछ सिखाता है।
#@nkit
तुम आए थे,
पता लगा..
सुन कर,
अच्छा भी लगा..
पर गेरों से पता चला,
बेहद बुरा लगा..!!
#@nkit
'कहने वालों का कुछ नहीं जाता, सहने वाले
कमाल करते हैं
कौन ढूंढता हे जवाब दर्दो का, लोग तो बस सवाल
करते हैं'
#@nkit
बड़ा ही सख्त मिजाज़ है वो शख़्स.
उसे याद रहता है कि मुझे याद नहीं करना है...!!